डम्फर चोरी के मामले में इनामी आरोपी को पकड़ा


डम्फर चोरी के मामले में इनामी आरोपी को पकड़ा

सवाई माधोपुर 10 जनवरी। जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने डम्फर चोरी के मामले में ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देषन में हिमांषु शर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व दीपक खण्डेलवाल पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर व महेन्द्र शर्मा उनि थानाधिकारी थाना मानटाउन के सुपरविजन में वांछित मुल्जिमानों के धरपकड अभियान के तहत 10 जनवरी को राधेश्याम उ.नि. थाना मानटाउन ने टीम के साथ कार्यवाही करते हुऐ मुकदमा नम्बर 24/2023 धारा 379, 411, 201, 414, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी थाना मानटाउन में वांछित आरोपी सलीम उर्फ सम्मा पुत्र आस मोहम्मद उर्फ आसू खान उम्र 33 साल मेव मुसलमान निवासी धौज जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 जनवरी 2023 को मोहम्मद मुष्ताक खान पुत्र अल्ला रख्खा निवासी रसूलपुरा थाना मलारना डूंगर ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके डम्फर नम्बर आरजे 05 जीसी 2375 को ट्रक युनियन चकचैनपुरा के आगे केषव पैट्रोल पम्प से 19 जनवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now