अवतरण दिवस पर बडोदिया में आचार्य छतीसि विधान का आयोजन


अवतरण दिवस पर बडोदिया में आचार्य छतीसि विधान का आयोजन

बडोदिया। बांसवाड़ा। अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। आचार्य विद्यासागरजी महाराज के 77वें अवतरण दिवस पर बडोदिया के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी में आचार्य छतीसि विधान का आयोजन किया गया । समाज के कांतिलाल खोडणिया व संजय खोडणिया ने बताया कि प्रात: श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा करने का सोभाग्य मितेश जैन , अनुप जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन परिवार के जैनम जैन व यमीश जैन परिवार को मिला । जिसमें उपरांत आशिष भैया तलाटी सानिध्य में आचार्य छतीसी विधान के लिए बनाए गए मांडने मुख्य कलश व्रति शारदा देवी,नुतन जैन,सोनु जैन परिवार ने स्थापित किया ।

दीप प्रज्जवलन राजेन्द्र कुमार पुत्र मिठालाल खोडणिया परिवार ने प्रज्जवलित किया । तथा मोहित तलाटी पुत्र रमेश चंद्र तलाटी परिवार,निलेश, राजेश तलाटी परिवार,धनपाल खोडणिया पुत्र मिठालाल खोडणिया परिवार व बसंतलाल खोडणिया पुत्र जीतमल खोडणिया परिवार ने चार आराधना कलशों की स्थापना की । साथ ही शीतल तलाटी के सुमधुर भजनों के साथ सभी ने सामुहिक रूप से विधान कर,विधान में अर्घ्य चढाने के साथ ही आचार्य श्री के अवतरण दिवस को उपकार दिवस के रूप में मनाते हुए सभी ने यही भावना भाई की आचार्य भगवन विद्यासागरजी महाराज का वागड में चातुर्मास हो । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया ।दीप जलाए-आचार्य के अवतरण दिवस की खुशी में श्रद्धालुओं ने घर घर दीप जलाए । प्रात: सुर्योदय से पूर्व श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर अपनी देहली पर रखकर यह भावना भाई कि आचार्य भगवन का हमारी दहलीज पर आगमन हो और हमारा, हमारे परिवार नगर का कल्‍याण हो। देखत देखत अखिया तरस गई आए नही विद्यासागर महाराज । मेरे घर आगन में पधारो विद्यासागर महाराज इस भावना को लेकर शरद पूर्णिमा की प्रात:वेला में रंगोली बन दीप प्रज्‍जवलन करती श्राविका।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now