समय सागरजी महाराज के अभिनव आचार्य बनने पर बड़ोदिया में विधान का आयोजन
बड़ोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बड़ोदिया में आचार्य छतीसी विधान का आयोजन किया गया । समाज के आशीष भैया तलाटी ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के ज्येष्ठ शिष्य निर्यापक मुनि श्री समय सागरजी महाराज के अभिनवआचार्य बनने पर जैन समाज बड़ोदिया द्वारा विशेष पूजा विधान व अभिषेक शांति धारा पुण्यार्जक और आचार्य विद्यासागर मंगल कलश स्थापना का सौभाग्य दोसी प्रेमलता देवी धर्म पत्नी सोहन लाल दोसी,मनीष दोसी,आशीष दोसी परिवार, चित्र अनावरण सभी त्यागी व्रती बहने व दीप प्रज्वलन मंजुला देवी धर्म पत्नी राजेंद्र जैन संयम जैन परिवार द्वारा किया गया। इस दौरान विशेष थालिया सजाकर आचार्य परमेष्ठी के मुलगुण स्वरूप 36 अर्ध चढ़ाए तथा महाआरती की गई। इस अवसर पर समाज के कांतिलाल खोडणिया, बसंत लाल खोडणिया, महिपाल खोडणिया , लक्ष्मीलाल खोडणिया,अमृत लाल खोडणिया, अशोक जैन, मोहित तलाटी,अनुप जैन, हेमेंद्र जैन के अलावा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन आशीष भैया तलाटी ने किया।