ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से श्रीमद्भागवत कथा के आचार्य का किया सम्मान


ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से श्रीमद्भागवत कथा के आचार्य का किया सम्मान

भरतपुर, 28 जुलाई, 2023 | आज कृष्णा नगर, भरतपुर स्थित डॉ. लख्मीचंद अग्रवाल के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आचार्य कृष्ण बिहारी पाठक का, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में ब्राहमण समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान राधाकृष्ण जी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया | आज की कथा में रुकमणी विवाह, रासलीला, फूलों की होली एवं उद्धव चरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया | कथा में कंस द्वारा कृष्ण बलराम को मारने की कूटरचित योजना बनाने एवं स्वयं अपनी ही योजना में फंस गए कंस के वध की कथा का भी विस्तार से वर्णन किया | भक्ति रस से परिपूर्ण श्रीमद्भागवत कथा के यजमान डॉ.लख्मीचंद अग्रवाल, ऊषारानी अग्रवाल, भरतलाल अग्रवाल, बलदेव प्रसाद अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल ने भी आगंतुक अतिथियों का भावपूर्ण अभिनंदन किया | श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण, मनुष्य जीवन को सार्थक बनाती है। जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है। बाल्यावस्था से लेकर मृत्यु तक वह सांसारिक गतिविधियों में ही लिप्त होकर, इस अमूल्य जीवन को नश्वर बना देता है | श्रीमद्भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल, गायत्री परिवार के डॉ. गिरीश शर्मा, सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, सेवानिवृत सहायक अभियंता देवकीनंदन शर्मा, इंदिरा रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी व उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस बनबारीलाल शर्मा, रेसा-वीपी के सह संयोजक बाबूलाल कटारा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल शर्मा, राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेशचंद शर्मा जघीना वाले, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वर शर्मा, सेवानिवृत्त आइआरए गिरधारीलाल उपाध्याय, जयशंकर जूडो करांटे क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाइगर एवं उनकी धर्मपत्नी दीप्ति शर्मा सहित अनेक विप्र बन्धु मौजूद रहे । इस अवसर पर पधारे हुए सभी विप्र बंधुओं को आचार्य कृष्ण बिहारी पाठक ने दुपट्टा पहनाकर अपना आशीर्वाद दिया | यजमान डॉ. लख्मीचंद अग्रवाल ने सभी अतिथि विप्र-बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now