आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा, गुरु माता के चित्र पूजन- अर्चन कर हवन का कार्यक्रम संपन्न


कुशलगढ|मां गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में आदि पर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सद्गुरु पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के संस्थापक, अध्यात्मिक चेतना के माध्यम से संपूर्ण विश्व में आध्यात्मिक जागृति फैलाने वाले आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा, गुरु माता के चित्र पूजन- अर्चन कर हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। “आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा का व्यक्तित्व कृतित्व विराट रहा है, वे एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संघर्षशील, आध्यात्मिक, महापुरुष थे और उन्होंने अपने जीवन काल में 3200 आध्यात्मिक कृतियों की रचना कर विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया और गायत्री परिवार के माध्यम से वेद अध्ययन, गायत्री यज्ञ एवं समाज उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई। इस दौरान विजयपाल सिंह जादव,रमेशभाई टेलर, सिद्धार्थ पंचाल,प्रवीण त्रिवेदी,देवुभाई त्रिवेदी, पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेशभाई चौहान सहित कई भक्त उपस्थित


यह भी पढ़ें :  इंदरगढ़ माता के 9 नवंबर को भगवती जागरण; 10 नवंबर को चुनरी महोत्सव, अन्नकूट प्रसादी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now