आचार्य ने महाविद्यालय को पुस्तकें भेंट की


सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय के पूर्व आचार्य शम्भू लाल शर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गोपाल सिंह को वाणिज्य संकाय की पुस्तकें भेट कर एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर आचार्य शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मैंने अपना जीवन समर्पित किया है, और अब मैं अपने अनुभवव और ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए यह पुस्तकें भेंट कर रहा हूँ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गोपाल सिंह ने आचार्य शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आचार्य शर्मा का यह योगदान हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत मूल्यवान होगा। यह पुस्तकंे हमारे वाणिज्य संकाय के पुस्तकालय को समृद्ध करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष विमलेश सिसोदिया ने कहा आचार्य शर्मा की यह भेंट हमारे विद्यार्थियों को वाणिज्य के क्षेत्र में गहराई से ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगी।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के अन्य सदस्य परीक्षित हाडा, हंसराज गुर्जर, जुगल किशोर स्वामी एवं सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे। विदित हो शम्भू लाल शर्मा ने सन् 1993 से 2000 तक स्थानीय महाविद्यालय में आचार्य पद पर सेवाएं दी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now