सवाई माधोपुर 27 दिसम्बर। शक्ति भक्ति एवं बलिदान की पावन धरती चितौड़गढ़ पर अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के दो दिवसीय अधिवेशन में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गौरव आचार्य पं ताराचंद शास्त्री को उनकी अतुलनीय समाज सेवा, ज्योतिष के क्षेत्र में समाज का नाम को देश विदेश में प्रकाशित करने पर सम्मानित करते हुऐ अभिनन्दन पत्र गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की एकमात्र महिला सांसद श्रीमती मंजू शर्मा सांसद जयपुर, हरिमोहन शर्मा विधायक बून्दी के करकमलों द्वारा प्रदत्त किया गया।
अधिवेशन में ओमप्रकाश जोशी नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के शपथ ग्रहण करने के पश्चात् उनकी आगामी कार्यकाल की अगुवाई में समाज की तीन ख्यातिप्राप्त हस्तियां नन्द किशोर शर्मा नेक जोधपुर, सीताराम जोशी पाली, एवं ताराचंद शास्त्री, सवाई माधोपुर को अभिनन्दन कर अलंकृत किया।
समारोह में सी पी जोशी सांसद चितौड़गढ़, समाज के उघोगपति जे. एम जोशी दुबेई, भानु प्रकाश जोशी पुना, अरुण प्रकाश जोशी मुम्बई, विशाल गौतम कोटा, सुशील शर्मा पूर्व सभापति चितौड़गढ़, महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती माया त्रिवेदी, राष्ट्रीय युवक संघ अध्यक्ष अनिल जोशी, राजेश तिवारी रतलाम सहित कई प्रगाढ़ के व्यक्तित्व मंचस्थ अतिथि रहे। अधिवेशन में देश के कौन कौन से समाज बन्धुओं ने सहभागिता सुनिश्चित की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।