
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में आचार्य प्रो.बनय सिंह ने पदभार ग्रहण किया है। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि महाविद्यालय में प्रो.बनय सिंह ने राजकीय महाविद्यालय सांगानेर से स्थानान्तरण फलस्वरूप इस महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में आचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इनके कार्यग्रहण करने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।इस अवसर पर महाविद्यालय में पौधारोपण कर आचार्य का स्वागत अभिनन्दन किया गया। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।