सवाई माधोपुर 6 फरवरी। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में जिनशासन प्रभावक, समाधि सम्राट, वीतरागी संत शिरोमणि दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागरजी महामुनिराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस गुरुवार को मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में मुनि भक्तो ने पंडित आशीष जैन शास्त्री के सयोंजन में आचार्य विद्यासागर की अष्ट द्रव्यों से पूजा व गुणानुवाद किया। वहीं समाज के महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल, कोषाध्यक्ष अशोक पांड्या, चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल, सेवामंडल संरक्षक मोहनलाल कासलीवाल, वरिष्ठ श्रावक महावीर जैन भैडोला व घनश्याम श्रीमाल के संयोजन में शहर भैरव दरवाजा समीप स्थित श्रीराधा कृष्ण गौशाला में गौवंश को हरा चारा खिलाया और जीव दया का संदेश दिया। इसके उपरांत णमोकार मंत्र व समाधिमरण पाठ किया। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध महिला पुरुषों सहित मुनि भक्त मौजूद रहे।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।