महिला मंडल ने ली धार्मिक कार्यो में सेवा करने की शपथ
बडोदिया| वीरोदय तीर्थ पर आचार्य विद्यासागर मुनि सेवा समिति महिला इकाई बडोदिया का गठन किया गया । आशिष भैया तलाटी ने बताया कि प्रारंभ में तीर्थ पर भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया । जिसके उपरांत सर्व प्रथम महिला समिति बनाई गई जिसमें आहार विहार समिति प्रमुख सुशीला जैन,सुषमा जैन व संगीता जैन,शकुंतला जैन, शारदा देवी चौखलिया, व्रति संगीता देवी, शकुंतला तलाटी, उप प्रमुख सीमा तलाटी, सचिव अश्मिका तलाटी,निक्की जैन, महा प्रमुख मोनिका,शीतल जैन , बरखा जैन, संगठन प्रमुख सोनल जैन, चेतना जैन, प्रिती जैन, पुर्वा जैन,आहार चर्या के लिए प्रतीभा जैन,शैला जैन,दीपीका जैन, दिव्या जैन,अमिता जैन, मंजुला जैन,प्रभावना प्रमुख में रीना जैन, रेणुका जैन, रक्षा जैन, निरंजना जैन, प्रियंका जैन,साधना जैन, अनुशासन प्रमुख प्रियंका तलाटी, विजेता जैन, अश्मिका जैन, कोष प्रमुख अर्पिता जैन व सुलोचना जैन, मंगल प्रवेश प्रमुख नेहा जैन,यश्मिनी जैन, रानु जैन, आंचल जैन,मेघा जैन, वैयाव्रति में भारती जैन, भारती चौखलिया, ज्योति जैन, निलम दोसी, साधना दोसी,विजेता तलाटी, मोनिका खोडणिया व सोनिका खोडणिया, तृप्ति जैन,रेखा शाह, टीना जैन,महिला प्रवक्ता में अनिला जैन व ममता जैन, सांस्क्रतिक में स्रष्टी जैन,प्रसिद्धी जैन, दिया जैन इन सभी महिला मंडल के सदस्यों को तीर्थ पर समाज के शांतिलाल दोसी, महिपाल खोडणिया व बसंतलाल खोडणिया ने शपथ दिलाई साथ ही विज्ञानमति महिला प्रमुख विमला देवी जैन व उप प्रमुख शकुंतला दोसी व पूर्णमति महिला मंडल प्रमुख शर्मीला दोसी व मंडल उप प्रमुख बीना जैन सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि श्रमण संस्क्रति की सेवा सुरक्षा के लिए दीए जा रहे दायित्वों का समर्पण और त्याग भाव के साथ निर्वहन करने की शपथ ली । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।