शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज के 69 वें अवतरण दिवस पर आज दिन भर शाहपुरा में कार्यक्रमों की धूम रही। मुख्य समारोह रामनिवास धाम की बाराहदरी में आयोजित हुआ।
यहा आचार्यश्री की सन्निधी में हुए कार्यक्रम मंे संत डा रामस्वरूप शास्त्री, संत जगवल्लभराम महाराज, संत नवनिधराम महाराज के अलावा कवि डा. कैलाश मंडेला, कवि दिनेश बंटी, कैलाश तोषनीवाल, सुर्यप्रकाश बिड़ला, बालूराम सोमानी आदि ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए आचार्यश्री के सम्मुख अपने विचार रखे। कवि डा. कैलाश मंडेला, कवि दिनेश बंटी ने कविता के माध्यम से अपनी बात को रखा।
बाराहदरी में कैलाश तोषनीवाल, सुर्यप्रकाश बिड़ला के संयोजन में रामस्नेही संप्रदाय से संबंधित जानकारियों की प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई जिसमें विजेताओं को पारितोषिक दिये गये। यहां पर आचार्यश्री के समक्ष भक्तों की ओर से संप्रदाय के नये प्रकल्पों के लिए राशि देने की घोषणाएं की।
रामनिवास धाम रामद्धारा के भंडारी संत जगबल्लभ राम ने बताया कि स्वामीजी रामदयाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर आज प्रातः पशुपतिनाथ गौशाला में आचार्यश्री के वजन के बराबर 65 किलो की गुड लापसी पशुओं को खिलवाई। गौशाला में भंडारी संत जगबल्लभ राम व सूर्यप्रकाश बिडला भी उपस्थित थे। जिला अस्पताल में 65 किलो फल महावीर जागेटिया, राम प्रकाश सोनी, उत्सव सोमानी, नारायण सिंह, रामेश्वर प्रसाद बसेर, एवं राकेश सोमानी द्वारा मरीजों को फल वितरण किए गए।
बारादरी में संतों के प्रवचन पश्चात स्वामीजी रामदयाल जी महाराज का आशीर्वाद प्रवचन हुआ। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित भक्तजनों एवं नगर वासियों ने महाप्रसादी भोजन किया।