मेले में घूमने वाले मजनुओं की खैर नहीं-एसीपी बारा
दशहरा मेले की विधि व्यवस्था को लेकर एसीपी बारा व थानाध्यक्ष शंकरगढ़ ने भ्रमण कर लिया जायजा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ में ऐतिहासिक तीन दिवसीय दशहरा मेले को लेकर स्थानीय पुलिस सतर्क है। बताते चलें कि राज भवन मेला परिसर से लेकर समूचे नगर पंचायत में पुलिस की नजर रहेगी। राज भवन चौराहा परिसर में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था की गई है मेले के हर मार्ग पर गश्त करती पुलिस तैनात रहेगी। थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह द्वारा तमाम सुरक्षा की रणनीति बनाई गई है ,एसीपी बारा, शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दशहरा मेले में विधि व्यवस्था को लेकर मेला स्थल का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। एसीपी बारा के मुताबिक मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस प्रशासन फोर्स मौजूद रहेगा। मेला में एंटी रोमियो पुलिस टीम भी गश्त करेगी। मेला स्थल पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही चारों तरफ पुलिस मुस्तैद रहेगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।