कमान संभालते ही एक्शन मोड़ में दिखे एसीपी बारा संतलाल सरोज

Support us By Sharing

बोले-कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर कौंधियारा सर्किल से फिर एक बार दोबारा बारा सर्किल की कमान संभालते ही एसीपी संतलाल सरोज एक्शन मोड़ में दिख रहे हैं। उन्होंने सर्किल के सभी एसएचओ और उप निरीक्षकों से मुलाकात कर सर्किल के संबंध में जानकारी ली। तदुपरान्त एसएचओ को अवैध खनन,अवैध मादक पदार्थ तस्करों ओवरलोड वाहनों पर नजर रखने के निर्देश दिए।मीडिया से बातचीत में एसीपी बारा ने कहा कि हम पुलिस में सेवा के लिए आए हैं इसलिए पब्लिक को अच्छी सेवा देना हमारी प्राथमिकता में है। किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार भटकना न पड़े इसकी व्यवस्था की जाएगी। गौ हत्या, नशे की तस्करी, सट्टे बाजी के साथ चोरी और लूट जैसी वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। गिरोहबन्द अपराधों पर नकेल कसी जाएगी मिश्रित आबादी वाले इलाकों, सार्वजनिक स्थलों ,धार्मिक स्थलों के आसपास सतर्कता बढ़ाई गई है। बिना अनुमति कोई भी आयोजन नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने साइबर अपराध पर काम करने पर जोर दिया। सर्किल में घटित पुरानी वारदातों और लंबित विवेचनाओं को भी गुणवत्ता पूर्वक पूरा कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा कि थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज प्रभावित इलाकों में लगातार भ्रमण करें और प्रभावितों की मदद में आगे आएं और क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर रोक लगाएं। साथ ही तरहार क्षेत्र के यमुना नदी की बाढ़, यमुना नदी में हो रहे अवैध बालू खनन और अवैध खनन से प्रभावित गांवों के संबंध में भी चर्चा करते हुए कहा कि अभी तक जहां भी हम तैनात रहे कानून व्यवस्था को शासन की मनसा अनुरूप चुस्त दुरुस्त रखा और आगे भी रखेंगे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!