बोले-कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। एसीपी बारा संतलाल सरोज ने 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। मीडिया से बातचीत में एसीपी बारा ने कहा कि हम पुलिस में सेवा के लिए आए हैं इसलिए पब्लिक को अच्छी सेवा देना हमारी प्राथमिकता में है। किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार भटकना न पड़े इसकी व्यवस्था की जाएगी। गौ हत्या, नशे की तस्करी, सट्टे बाजी के साथ चोरी और लूट जैसी वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। गिरोहबन्द अपराधों पर नकेल कसी जाएगी मिश्रित आबादी वाले इलाकों, सार्वजनिक स्थलों ,धार्मिक स्थलों के आसपास सतर्कता बढ़ाई गई है। बिना अनुमति कोई भी आयोजन नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने साइबर अपराध पर काम करने पर जोर दिया। यह भी कहा कि थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज प्रभावित इलाकों में लगातार भ्रमण कर प्रभावितों की मदद में आगे आ रहे हैंऔर क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर शिकंजा कसा जा रहा है कानून व्यवस्था को शासन की मनसा अनुरूप चुस्त दुरुस्त रखा और आगे भी रखेंगे।