एसीपी संतलाल सरोज की कार्य कुशलता को देखते हुए दोबारा बारा का मिला चार्ज, पदभार किया ग्रहण
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने शुक्रवार को कई एसीपी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इसी क्रम में कौंधियारा के एसीपी संतलाल सरोज को पुनः एक बार सहायक पुलिस आयुक्त बारा बनाया गया है। बारा में रहे एसीपी संतोष कुमार सिंह का हस्तांतरण मेरठ हो जाने के बाद जगह रिक्त हो गयी थी। शनिवार को नए एसीपी संतलाल सरोज ने बारा कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। बातचीत के दौरान बताया गया की पहली प्राथमिकता फरियादियों को न्याय दिलाना होगा। क्षेत्र में अवैध कार्यों को रोकते हुए अपराधियों को चिन्हित कार्यवाही की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि एक एसीपी के तौर पर प्राथमिकताएं तो वही होगी अपराध नियंत्रण करना, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना, अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ शक्ति बरतना, प्रिवेंटिव एक्शन, पुलिस पब्लिक दोस्ताना संबंध, यातायात की समस्या को ठीक करना, व्यवसाईयों को भय मुक्त माहौल देने का प्रयास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।लेकिन अलग और खास प्राथमिकता यह होगी कि आम लोगों तक उनकी सीधी पहुंच हमेशा की तरह होगी। एसीपी के रूप में सर्किल वासियों को यह भरोसा जरूर होगा कि उनके बीच का कोई शख्स उनकी 24 घंटे रखवाली कर रहा है। इस नाते आम आवाम चैन की नींद सो सकेगी। अपराधी व शरारती तत्वों के बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है तो निर्भीक होकर यह सूचना पुलिस तक आम आदमी पहुंचाए। ताकि उस पर त्वरित एक्शन लिया जा सके। एसीपी ने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर उनके सरकारी मोबाइल पर भी फोन या व्हाट्सएप से सूचना दे सकते हैं। एसीपी ने यह भी कहा कि थानों से अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने, गोपनीय सूचना देने एवं किसी प्रकार की सहायता हेतु मोबाइल नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं। कॉल करने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रति लोगों का भी नजरिया बदलना चाहिए पुलिस के अफसर और जवानों के प्रति सहानुभूति रखें पुलिस समाज का आईना है हमेशा सजगता से अपना कार्य करती है। सेवा भाव की सोच लेकर पुलिस की सेवा में मैं आया हूं ताकि लोगों की कठिनाइयों को दूर करने का भरसक प्रयास कर सकूं।एसीपी संतलाल सरोज की कार्य कुशलता को देखते हुए दोबारा बारा का एसीपी बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों ने उनकी सराहना की है। बता दें कि इनकी पुलिसिंग के तौर तरीकों के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी है। पहले भी बारा की बेहतर तरीके से कमान संभाल चुके हैं। न्याय प्रिय ऑफिसर के तौर पर आज भी लोग लोहा मानते हैं।