सवाई माधोपुर 31 दिसम्बर। जिले में चलाये जा रहे एंटी वायरस अभियान व साईबर ठगी करने वाले अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी मलारना डूंगर भोजाराम पुलिस निरीक्षक द्वारा 30 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के पीपली वाले रास्ते हार बिच्छुदोना से लोगों के नाम की सिमों को फर्जी तरीके से निकलवाकर उनसे प्लस चैनल व व्हाट्सअप अकाउण्ट बनाकर रुपयो को डबल व ट्रिपल करने के नाम पर भोले-भाले लोगो को ऑनलाईन ठगी करने के आरोपी भागेश मीना पुत्र प्रहलाद मीना निवासी बिच्छुदोना से 2 मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर पीपली वाले रास्ते हार बिच्छुदोना से आरोपी को गिरफ्तार कर मु.नं. 369/2024 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस, 2023, 66बी, 66सी, 66डी आईटी एक्ट 2008, 13 आरपीजीओ में पंजीबद्ध कर अनुसंधान अवतार सिंह पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना मानटाउन के जिम्मे किया गया है।