अतिक्रमण के खिलाफ तीन जगह कार्रवाई, जेसीबी से हटाया अतिक्रमण


झौरोल-गाजीपुर सड़क सहित पींगोरा सड़क व अस्तल सरकारी जमीन से जेसीबी की सहायता से हटवाया अतिक्रमण

नदबई, 8 नवम्बर। ग्रामीण क्षेत्र में आम रास्ता व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामलें में शुक्रवार को नदबई नायब तहसीलदार जगवीर सिंंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने झौरोल-गाजीपुर सड़क मार्ग व लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने पींगोरा आम रास्ता सहित अस्तल में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाया। इससे पहले विभागीय टीम ने मौके पर पैमाइश करते हुए ग्रामीणों से अतिक्रमण हटाने को कहा। बाद में प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। झौरोल-गाजीपुर सड़क पर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। बाद में नदबई नायब तहसीलदार व विभागीय टीम ने मौके पर पैमाइश कर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई दौरान पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता अनिल नागर, गिरदावर श्रीकृष्ण जांगिड़, पटवारी धर्मेन्द्र मीणा, गजब सिंह, अनोज कुमार व खैमसिंह मौजूद रहे। जबकि, लखनपुर क्षेत्र के गांव पींगोरा में आम रास्ता व अस्तल में सरकारी जमीन के मामलें में नायब तहसीलदार दीपा यादव ने विभागीय टीम गठित कर जमीन की पैमाइश कराते हुए पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई दौरान कानूनगो उमेश वैष्णव व मुनेन्द्र सिंह, पटवारी मनोज अंबेश, बर्षा नागर, करुणा तिवारी, मनीषा मीना, लालसिंह सहित थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now