मंदिर माफी की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही


सवाई माधोपुर 9 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस रोड़ पर शनिदेव मंदिर के पास में मंदिर माफी की जमीन पर कब्जे को लेकर राजस्व विभाग ने कार्यवाही की।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पुलिस से जाप्ते के साथ पहुंचकर अवैध रूप से निकले गये गेट के निर्माण को तोड़ा और भविष्य में इस जगह पर किसी प्रकार के दरवाजे निकालने या कोई निर्माण नहीं करने के लिए संबंधित लोगों को पाबंद किया।
इस बारे में गिरदावर राजेश मीणा ने बताया कि भूप्रेमी संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा की शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लेकर इस मामले को गंभीरता से लिया और सड़क के किनारे स्थित मंदिर माफी की जमीन पर अवैध रूप से निकले गए दरवाजा एवं किए गए निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की। इस मौके पर देशराज मीना गिरदावर कुस्तला, आलोक उज्ज्वल नगर विकास न्यास, विष्णु माथुर तहलीदार नगर विकास न्यास, मुनीम मीना पटवारी, राजेश शर्मा पटवारी आलनपुर मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now