सवाई माधोपुर 9 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस रोड़ पर शनिदेव मंदिर के पास में मंदिर माफी की जमीन पर कब्जे को लेकर राजस्व विभाग ने कार्यवाही की।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पुलिस से जाप्ते के साथ पहुंचकर अवैध रूप से निकले गये गेट के निर्माण को तोड़ा और भविष्य में इस जगह पर किसी प्रकार के दरवाजे निकालने या कोई निर्माण नहीं करने के लिए संबंधित लोगों को पाबंद किया।
इस बारे में गिरदावर राजेश मीणा ने बताया कि भूप्रेमी संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा की शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लेकर इस मामले को गंभीरता से लिया और सड़क के किनारे स्थित मंदिर माफी की जमीन पर अवैध रूप से निकले गए दरवाजा एवं किए गए निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की। इस मौके पर देशराज मीना गिरदावर कुस्तला, आलोक उज्ज्वल नगर विकास न्यास, विष्णु माथुर तहलीदार नगर विकास न्यास, मुनीम मीना पटवारी, राजेश शर्मा पटवारी आलनपुर मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।