सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। श्रीमती ममता गुप्ता आई०पी०एस० जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देषन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अवैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम हेतू जिले में विषेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत रामकुमार कस्वां आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व उदयसिंह मीना वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन तथा सम्पतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मलारना डूंगर के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रोली मय चालक शीशराम पुत्र कानाराम गुर्जर उम्र 22 साल निवासी कांटला पुलिस थाना सपोटरा जिला करौली के अवैध बजरी खनन में संलिप्त पाये जाने पर ग्राम सांकडा से गिरफ्तार कर धारा 379 ता0हि0 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट मंे प्रकरण दर्ज किया गया।
2015 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।