अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही 11 ट्रैक्टर-ट्रोली किये जप्त


अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही 11 ट्रैक्टर-ट्रोली किये जप्त

भरतपुर 15 जनवरी। अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के खिलाफ शुरू किये गये विशेष अभियान में सोमवार को जिला कलक्टर लोकबंधु के निर्देश पर खनिज, परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 11 ट्रैक्टर ट्रोली एवं दो लोडर जब्त किये।
खनिज अभियंता आरएन मंगल ने बताया कि सारस चौराहे क्षेत्र में आकस्मिक चैकिंग की गई इस दौरान मेसनरी स्टोन के 11 ट्रैक्टर ट्रोली भरे हुये, दो खाली एवं लोडर मौके पर पाये गये जो टीम को देखकर वाहनों को छोडकर भाग गये। मौके पर खनिज मेसनरी स्टोन, डस्ट एवं गिट्टी काफी संख्या में भण्डारण किया गया पाया गया। उन्होंने बताया कि जॉच के दौरान खनिज भण्डारण की अनुमति नहीं पाई गई मौके पर पडे खनिज तथा वाहनों को जब्त कर मथुरा गेट पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान खनिज अधीक्षण अभियंता सुनील शर्मा, अधीक्षण अभियंता सर्तकता यशवंत डामोर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा , उपाधीक्षक पुलिस एवं थानाधिकारी मथुरागेट सहित जाप्ता उपस्थित रहा।


यह भी पढ़ें :  तीन सगे भाइयों ने चंडीगढ़ एथलेटिक्स में फहराया परचम, बयाना लौटने पर किया सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now