प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर उप जिलाधिकारी बारा के निर्देश पर गुरुवार शाम तहसीलदार बारा व खनन निरीक्षक वैभव सोनी द्वारा गौहनिया के पास अवैध बालू लदे खड़े ट्रको को पकड़ कर पुलिस को सौंपने, और हुई कार्रवाई से शुक्रवार के दिन बालू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा । घूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि खनन कार्रवाई के बाद परिवहन और जीएसटी की कारवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है ।
बता दे कि गुरुवार की शाम एसडीएम बारा दिग्विजय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीदार बारा विजय कुमार और खनन निरीक्षक द्वारा गौहनिया ओवर ब्रिज के पास अवैध बालू लादकर खड़े दस ट्रको को थाने ले आकर खनन की धारा में सीज कर दिया था।खनन की ओर से हुई कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।थाना प्रभारी घूरपुर केशव वर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर परिवहन व जी एस टी विभाग को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।