एरिया डोमिनेशन के तहत वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही

Support us By Sharing

अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही

67 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा अवैध शराब का एक प्रकरण आबकारी अधिनियम दर्ज कर मुलजिम को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों/वृत्ताधिकारीगणों के सुपरविजन में विभिन्न थानों के थानाधिकारीगणों द्वारा की गई कार्यवाही

गंगापुर सिटी। 12 अगस्त 2023। आगामी आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस महानिदेशक राजस्थान एवं पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर के निर्देशानुसार आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी द्वारा जिले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 12 अगस्त 2023 को प्रात: काल से लेकर चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान सुदर्शन चक्र चलाया गया। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों/वृत्ताधिकारीगणों के सुपरविजन में विभिन्न थानों के थानाधिकारीगणों के नेतृत्व में 105 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 24 टीमों का गठन किया गया तथा 116 स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमे पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटों में वांछित 3, दर्ज प्रकरणों में 2 आरोपी, चालानशुदा 17 आरोपी, 4 हार्डकोर अपराधी व हार्डकोर अपराधियों का सहयोग करने वाले 3 आरोपी, फायर आर्म्स के 8 आरोपी तथा 151 सीआरपीसी में 26 आरोपी 207 एमवी एक्ट में 5 इस प्रकार कुल 67 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। इसके साथ ही पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का एक प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर 53 पव्वे देसी शराब बरामद किए है और मुलजिम महेश पुत्र गोपाल लाल उम्र 32 वर्ष जाति माली निवासी भानपुरा थाना टोडाभीम को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि इस कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली गंगापुर सिटी द्वारा 7 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी भोपाल पुत्र मुरारी जाती मीणा निवासी और ओंड थाना सलेमपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार पुलिस थाना उदेई मोड द्वारा एचएस राहुल खटाना पुत्र रमेश चंद्र जाति गुर्जर निवासी सैनिक नगर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार वारंट में गिरफ्तार करके जिल भिजवा दिया गया है। इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए थाना वजीरपुर द्वारा स्थाई वारंटी अखिलेश पुत्र मनोज उर्फ मंटू जाती मीणा निवासी जीवली थाना वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। जोकि काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके साथ ही सपोटरा थाना के स्थाई वारंटी धर्मेंद्र पुत्र हरी लाल मीणा निवासी खंडीप थाना वजीरपुर को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किये गए अपराधी
गिरफ्तार किये गए अपराधी
थाना वजीरपुर द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधी
थाना वजीरपुर द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधी
थाना बालघाट द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधी
थाना बालघाट द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधी

Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *