जिले में सायबर ठगों के विरूद्ध कार्यवाही जारी; दो गिरफ्तार, तीन को किया निरूद्ध


सवाई माधोपुर 24 जनवरी। जामताड़ा और मेवात के सायबर ठगी के लिए कुख्यात होने के बाद सवाई माधोपुर जिले एवं आस पास के क्षेत्र में भी सायबर ठगी का धंधा तेजी से फैल गया है। इसी को ध्यान मंे रखते हुऐ महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता गुप्ता के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक राम कुवार कस्वां व सीओ शहर उदयसिंह मीना के सुपरविजन में चलाए जा रहे एंटी वायरस अभियान तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा साईबर ठगी के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन शील्ड के तहत् जिले में सायबर ठगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियान के तहत सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश उ०नि० ने टीम के साथ रात्रि गश्त के दौरान फूल मोहम्मद चौराहे पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी नं. आरजे-25-यूए-4496 को चैक किया तो उसमें तीन शख्स मोबाईल पर चैट करते मिले। उनके मोबाइल को चैक करने पर सायबर ठगी के साक्ष्य मिलने पर महेन्द्र मीना पुत्र श्याम लाल मीना उम्र 22 साल निवासी खिचलीपुर पुलिस थाना कुण्डेरा को गिरफ्तार किया गया एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया गया। तीनो के पास से तीन मोबाईल, पांच सिमकार्ड एवं एक बोलेरो को जब्त कर मामला दर्ज किया गा।
इसी प्रकार सुमन कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना चौथ का बरवाडा के नेतृत्व में मोती सिंह स०उ०नि०, मय पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान ग्राम भगवतगढ कुण्ड के पास शिव बगीची से सागर उर्फ रामसागर पुत्र रामचरण योगी उम्र 22 वर्ष निवासी सारसोप को एक मोबाईल मय सिम कार्ड के गिरफ्तार किया। साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को मय एक मोबाईल दो सिम कार्ड व एक एटीएम कार्ड के निरूद्ध किया गया। दोनों मिलकर पार्टनरी में सायबर ठगी का काम कर रहे थे। इनका एक अन्य साथी भी है जिसके अकाउंट में रूपये डालकर एटीएम से निकालते है। इनके पास करीब 3 लाख रूपये की ठगी के साक्ष्य मिले।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now