नैनीताल जनपद के भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे 04 पर्यटकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही


नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 22 किलोमीटर दूर भीमताल पर्यटक स्थल पर मौज मस्ती कर झील में कुछ पर्यटकों ने पैडल बोट चलाते समय झील में अपनी लाइफ जैकेट उतारकर बीयर पी रहे हैं। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल पर्यटकों को झील से निकलवाकर थाना भीमताल में लाया गया।तत्पश्चात पुलिस द्वारा पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उन सभी पर्यटकों को भविष्य हेतु हिदायत दी गई।
ये पर्यटक राजस्थान के बताए जा रहे हैं जिसमें रामकेश पुत्र रघुनाध निवासी प्रताप नगर सेक्टर 22 तहसील सांगानेर थाना प्रतापनगर जिला जयपुर राजस्थान।कमलेश कुमार पुत्र लाला राम निवासी ग्राम खोघाटी पो० बैनाडा तहसील बस्सी थाना कनोता जिला जयपुर राजस्थान। विशाल पुत्र रामलाल निवासी उपरोक मुकेश कुमार पुत्र गणेश नारायण निवासी उपरोक्त। पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की गई है कि पर्यटन स्थलों में प्रवास और भ्रमण के दौरान कृपया पर्यटन स्थलों व स्थानीय क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखें एवं अनुशासित रहें। अनाधिकृत रूप से कानून हाथ में लेकर नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


यह भी पढ़ें :  वन विभाग कर्मियों नेताओं ने मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे से मुलाकात की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now