सवाई माधोपुर 30 जनवरी। जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने चौथ का बरवाड़ा रोड़ से सायबर ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर दो मोबाईल जब्त किये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील कुमार गुप्ता पु0नि0 थानाधिकारी थाना मानटाउन के नेतृत्व में 28 जनवरी को प्रेमप्रकाश स०उ०नि० पुलिस थाना मानटाउन मय टीम द्वारा चौथ का बरवाडा रोड़ खेरदा मे गश्त के दौरान सुलेन्द्र मीना पुत्र मीयाराम उम्र 23 साल तथा राजमल पुत्र सीयाराम मीना उम्र 19 साल निवासी भूरी पहाड़ी थाना कुण्डेरा को पकड़ा। उनके पास से मोबाईल मे ऑनलाईन फ्रॉड करने वाले एप व लोगों को पैसा डबल का झांसा देकर लोगो का पैसा ठगी करने के एप पाये जाने पर 2 मोबाईल, एक मोटरसाईकिल व 6500 रूपये जप्त कर दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 33/2025 धारा 318(4), 319(2), 316(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस – 13 आरपीजीओ – 66डी आई टी एक्ट मे पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार लक्ष्मण सिंह पुनि. थानाधिकारी थाना खण्डार मय पुलिस टीम द्वारा 29 जनवरी को विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ओनलाईन ठगी करने वाले एक बाल अपचारी के कब्जे से 2 एन्ड्रॉइड मोबाईल एवं 4 एटीएम कार्ड जप्त कर निरुद्ध किया गया। यह बाल अपचारी अब तक लाखों रूपये की ठगी कर चुका है। बाल अपचारी के पास मिले एटीएम कार्ड तथा बैंक खाता संख्या को समन्वय पोर्टल पर चैक किया तो साईबर पोर्टल पर पांच शिकायतों में खाताधारकों के खातों से बाल अपचारी के बैंक खातों में ट्रांजेक्शन होना पाया गया। बाल-अपचारी के विरुद्व 5 सायबर पोर्टल शिकायतों में कुल 1,38,778 रुपये की साईबर ठगी करना पाया गया है। आरोपी बाल अपचारी को निरूद्ध कर प्रकऱण संख्या 28/2025 धारा 316(2), 318(4), 319(2), 112(2), 61(2)(बी) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 66(डी) आईटी एक्ट में थाना खण्डार पर पंजींबद्व कर अनुसंधान किया जा रहा है।
जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रलोभन मैसेज, लिंक पर क्लिक करने से बचे तथा साइबर ठगी होने पर अविलम्ब 1930 पर कॉल कर अथवा ऑनलाईन शिकायत अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करावें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।