डीग 12 मई | ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने साईबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक साईबर ठग को गिरफ्तार किया है।और उसके कब्जे से 2 एन्डॉयड मोबाईल, 4 फर्जी एटीएम कार्ड, 2 फर्जी सिम जब्त की है।
कोतवाली थाना अधिकारी विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन डीग से साईबर ठगी का काम कर रहे आरोपी सचिन कुमार पुत्र जगदीश उम्र 23 साल जाति जाटव निवासी दांतलौठी थाना जनूथर जिला डीग को गिरफतार कर कब्जे से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल व एक मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी नीला, चार एटीएम कार्ड व सिम कार्ड एयरटेल व वीआई कम्पनी को जब्त किया गया। शख्स द्वारा पूछताछ पर फर्जी फोन से फर्जी जीमेल आईडी व फर्जी नम्बरो से अनजान नम्बरों पर कॉल करके उनको प्राईवेट कम्पनी में जॉब दिलाने के बहाने आधार कार्ड प्राप्त कर फर्जी सिम व एटीएम कार्ड बनवाकर बेचना बताया।