11 चालक व आठ गाइड्स के प्रवेश पर लगाई सात दिन की पाबंदी
सवाई माधोपुर, 18 मई। पंकज शर्मा। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के साथ पार्क भ्रमण पर जाने वाले पर्यटक वाहन चालक और गाइड की ओर से वाइल्डलाइफ नियम तोड़ने के लगातार मामले सामने आ रहे है। ऐसे में अब नियम तोड़ने वाले गाइड और वाहन चालकों पर रणथंभौर वन प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने दो आदेश जारी कर नियम तोड़ने वाले 11 चालक व 8 गाईड्स पर 7 दिन तक रणथम्भौर नेशनल पार्क में प्रवेश नहीं करने की पाबंदी लगाई है।
जानकारी के अनुसार रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ द्वारा जारी किये गये आदेश में बताया गया है कि 31 मार्च को सहायक वन संरक्षक रबनीश कुमार (एसीएफ) ने रणथंभौर के जोन नं. 2, 3 व 4 में शाम की पारी में सफारी वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसमें जिप्सी संख्या आरजे 25 टीए 2167 के चालक वीरेन्द्र व गाइड विवेक भार्गव द्वारा राजबाग तालाब के किनारे वाली रोड़ और कदम पेड़ के पास अन्य केन्टर के टक्कर मारना और रोड़ छोड़कर वाहन चलाना पाया गया था। इसी आरजेह जिप्सी संख्या आरजे 25 टीए 1932 के चालक जीतू सैनी व आरजे 25 टीए 7001 के चालक नरेन्द्र सिंह व गाइड बीएल गुर्जर पदम तालाब के पास निर्धारित पर्यटन ट्रेक से हटकर टाइगर साइटिंग के लिए खड़े दिखे। जिप्सी संख्या आरजे 25 पीए 2103, आरजे 25 टीए 2242, आरजे 25 टीए, 2175, आरजे 25 टीए 2258 के चालक जुबेर, रवि, सन्ना, जीतराम मीणा व गाइड हरविन्द सिंह, नईमुद्दीन टाइगर से उचित दूरी नहीं बनाई व टाइगर का रास्ता रोकते पाए गए।
डीएफओ के द्वारा जारी अन्य आदेश में बताया कि तीन अप्रैल को सहायक वन संरक्षक निखिल शर्मा (एसीएफ) ने जोन 1 से 6 में सुबह की पारी में सफारी वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसमें जिप्सी संख्या आरजे 25 पीए 2235 के चालक नरेन्द्र सैनी व गाइड कमल जैन पर्यटन वाहन को तेज गति से दौड़ाते, टाइगर से उचित दूरी नहीं बनाते व टाइगर का रास्ता रोकते पाए गए। जिप्सी संख्या आरजे 25 टीए 1931, आरजे 34 पीए 2461 के चालक राजेन्द्र, सादाब व गाइड रामकेश, लेखराज तय रूट से दूर जाना व वाहन में मौजूद पर्यटकों को शोरगुल करते पाया गया। जिप्सी संख्या आरजे 25 टीए 7001 के चालक नरेन्द्र व गाइड बीएल गुर्जर निर्धारित रूट से दूर पाए गए। इस पर इन वाहनों के चालकों व गाइड्स को अगले सात दिन पार्क में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।