विद्युत विभाग ने की कार्रवाई


विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

डीग 11 दिसंबर| बुधवार को विद्युत विभाग ने अवैध डिम्मा उपयोग में लेने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए गांव गदडबास, करमूका, जटेरी, काबानकाबास में 5 अवैध डिम्मा उठाकर लोगों पर 4 लाख रूपये की राशि का जुर्माना किया गया।
सहायक अभियंता नईम बाबू ने जानकारी देते हुए बताया यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
इस अवसर पर सहायक अभियंता एचटीएम डीग हिम्मतसिंह, कनिष्ठ अभियंता शहर सुरेन्द्रसिंह,कनिष्ठ अभियंता ग्रामीणआकाश त्रिमूर्ति, मानसिंह,अशोक कुमार,हरिबाबू एंव लक्ष्मी टीम में मौजूद रही।


यह भी पढ़ें :  उपकारागृह गंगापुर सिटी का मासिक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now