Advertisement

विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

डीग 11 दिसंबर| बुधवार को विद्युत विभाग ने अवैध डिम्मा उपयोग में लेने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए गांव गदडबास, करमूका, जटेरी, काबानकाबास में 5 अवैध डिम्मा उठाकर लोगों पर 4 लाख रूपये की राशि का जुर्माना किया गया।
सहायक अभियंता नईम बाबू ने जानकारी देते हुए बताया यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
इस अवसर पर सहायक अभियंता एचटीएम डीग हिम्मतसिंह, कनिष्ठ अभियंता शहर सुरेन्द्रसिंह,कनिष्ठ अभियंता ग्रामीणआकाश त्रिमूर्ति, मानसिंह,अशोक कुमार,हरिबाबू एंव लक्ष्मी टीम में मौजूद रही।


error: Content is protected !!