एक्शन टैसा द्वारा देशव्यापी उत्पादों की एक श्रृंखला के साथ मेगा कार्पेंटर्स मीटिंग का आयोजन


भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) एक्शन टेसा भारत में एमडीएफ, एचडीएचएमआर, बॉइलो एवं पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्ड पैनल उत्पादों के सबसे बड़े निर्माता और लकड़ी पैनल उद्योग में अग्रिणी है। एक्शन टैसा ने देशव्यापी उत्पादों की एक श्रृंखला के साथ मेगा कार्पेंटर्स मीटिंग का आयोजन भीलवाड़ा के पीएफसी गार्डन मे किया गया। आयोजन में कम्पनी के रीजनल मैनेजर विजय गोयल एरिया सेल्स मैनेजर प्रहलाद सिह, शिवम कुमार एवं कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। लोगों को विजय गोयल ने संबोधित किया। मेगा मीट कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से एक्शन टेसा ने कार्यक्रम में शामिल हुए कार्पेंटर्स की कारीगरी को मान्यता देने के साथ-साथ उन्हे नए सिरे से उभरती तकनीकों एवं नवाचारी डिजाइन व तकनीकों के बारे में जानने का एक मंच प्रदान किया। पिछले एक दशक से कम्पनी इस तरह के आयोजनो के माध्यम से कारपेंटर्स के साथ निकटता बढ़ाते हुए कार्यरत है। इसके चलते बोर्ड एव लकडी के कामकाज उद्योग के बीच संबध और ज्यादा मजबूत हो रहा है। इस अवसर पर एक्शन टेसा कम्पनी के प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल के विडियो मैसेज के माध्यम से मार्गदर्शन किया। कारपेटर्स की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम एवं कारीगरी को पहचान दिलाना ही टेसा सलाम पहल का प्रमुख उदेश्य है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now