आदर्श गणेश नवयुवक मंडल पिछले 15 वर्षों से गणेश जी की शास्त्री कॉलोनी में स्थापना


कुशलगढ़। आदर्श गणेश नवयुवक मंडल पिछले 15 वर्षों से गणेश जी की स्थापना शास्त्री कॉलोनी में कर रहा है। गणेश मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रतिवर्ष बड़े उत्साह और उमंग के साथ गणेश जी की स्थापना की जाती है साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन रात्रि में किया जाता है, जिसमें बच्चे,बड़े,मोहल्ले के निवासी भाग लेते हैं एवं विजेता को मंडल की तरफ से इनाम भी दिया जाता है। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में दीपक पाराशर, राजसिंह भाटी, तेजपाल सिंह जादव, धीरेंद्र सिंह जादव,युवराज सिंह भाटी, अनुराग राठौर,जितेंद्र जैन,गौरव जैन, विशाल प्रजापत,कुशल राव, राहुल लखारा,वेदांश निगम,नव्यांश सिंह भाटी,बिट्टू सेन,मिताली सिसोदिया, आदि गणेश मंडल के कार्यकर्ता गणेश जी की स्थापना होने के दिन से प्रतिदिन व्यवस्था बनाने में सहयोग हर वर्ष करते हैं।


यह भी पढ़ें :  शिवाड़ मंदिर में सफाई, बिजली, पानी की हो माकूल व्यवस्था
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now