नशा नाश की जड़ है

Support us By Sharing

नशा नाश की जड़ है

गंगापुर सिटी|अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल एवं घनश्याम शर्मा ने बताया की जिला पदाधिकारियो द्वारा एक पीड़ित परिवार में समझाइश की पहल की गई जिसमें एक महिला अपने शराबी पति के अत्याचारों से पीड़ित एवं शोषित हैं। उसके पति द्वारा आये दिन शराब पीकर उत्पात मचाया जाता है। पत्नी के साथ हाथापाई करना आदत बन चुकी है। पत्नी द्वारा मेहनत मजदूरी करके जो पैसा कमाया जाता है उसे जबरन छीन लिया जाता है। परिवार का खर्च चलाने का और घर के कार्य करने का काम भी बेचारी पत्नी द्वारा ही करवाया जाता है। शराबी पति कोई काम नहीं करता हैं।
जिला महामंत्री प्रशासन उर्मिला गुर्जर एवं जिला कार्यालय प्रभारी विष्णु विमल चतुर्वेदी ने कहा की समाज में ऐसी ही दुखद दशा बहुत सारी महिलाओं की है वो बेचारी कई तरह डर के कारण शोषित और पीड़ित रहती है। वो मानसिक रूप से तनाव में रहती हैं । यहां तक की उनकी जीने की इच्छा भी मर चुकी होती हैं। बेचारी पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझा उठाए रहती हैं। इस तरह की शोचनीय घटनाओं के पीछे कई और भी कारण हो सकते है लेकिन ज्यादातर मामलों में जो पुरुष शराब या अन्य नशीले पदार्थो का सेवन करते हैं उन परिवारों की महिलाएं अक्सर पीड़ित रहती हैं।
महिला विंग कानूनी सलाहकार उर्मिला गुर्जर एवं सरकारी वकील प्रतिभा ने कहा नशे ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है। उनकी जिंदगी नरक से भी ज्यादा बदतर हो गई है। नशे के शिकार लोग नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करने में भी नहीं हिचकिचाते चाहे परिणाम कुछ भी हो। उनका स्वास्थ्य तो जल्दी ही खराब होता है साथ में समय और पैसे की बर्बादी भी नहीं रुकती।
जिला प्रभारी सुधा गुप्ता ने कहा की नशा एक ऐसा दलदल है जिसमें नशे का शिकार व्यक्ति खुद तो डूबता ही है अपने परिवार को भी ले डूबता है और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर लेता है।
कानूनी सलाहाकार प्रतिभा पाटिल ने बताया की नशे का शिकार व्यक्ति अपने सामाजिक नैतिक धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों को भी नष्ट कर देता है।
जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा एवं डॉ सरिता बंसल ने आप सभी आमजन से अपील है कि आप चाहे किसी भी धर्म को मानने वाले हो किसी भी समाज से हो नशे से दूर रहें ताकि आप अपना और अपने बच्चों का और इस देश का भविष्य बर्बाद करने से बचे। आइए एक ऐसी मुहिम से जुड़े जो लोगो को नशे से दूर रखे और समाज को खुशियों की सौगात दे सके।
उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा एवं सदस्य सुहानी सैन ने कहा की दिन प्रतिदिन रावण का साइज बड़ा होता जा रहा लेकिन आज उम्र जाती भाषा देश मे अनेको रावण नज़र आते है अपने अंदर के रावण को श्री राम जैसे गुण धारण करके ही खत्म कर सकते है न की लाखों रु बर्बाद कर उसका पुतला जलाने से यही सच्चा दशहरा मनाना है..
IHSF के समस्त सदस्यों ने अलीगंज चौराहा सदर थाने मे एप्लीकेशन देकर उस परिवार के लोगो को समझाने की गुहार की अर्ज़ी लगाई..


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *