अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार ने अनेक विद्यालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Support us By Sharing

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार ने अनेक विद्यालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

वजीरपुर, महेन्द्र शर्मा, उपखण्ड क्षेत्र में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीणा ने अनेक विद्यालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देश।मीणा ने बताया कि उसके द्वारा खण्डीप नवाजी पुरा और भालपुर के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान राबाउप्रावि खण्डीप में व्यवस्थाएं ठीक मिली लेकिन अंग्रेजी विषय में बच्चों का स्तर कमजोर मिला । कक्षा 5 के बच्चे मेन (man) का अर्थ नहीं बता पाए जबकि शिक्षक द्वारा प्लाइंग मेन ( flying Man ) टॉपिक का शिक्षण करवा रहे थे । कक्षा 7 के बच्चे सेवन की स्पेलिंग नहीं बता पाए । शिक्षक को बाल मित्र बनकर शिक्षण करवाने एवं स्तर सुधार हेतु कार्य योजना बनाकर गतिविधि आधारित शिक्षण करवाने के निर्देश दिए गए ।
राउप्रावि भालपुर में विद्यालय परिसर साफ सुथरा मिला कक्षाएँ संचालित मिली । प्रधानाध्यापक को पोषाहार में बनाई गई खिचड़ी की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए । राप्रावि नवाजी पुरा में एक शिक्षक अवकाश पर और एक शिक्षक विद्यालय में उपस्थित मिला । एकल शिक्षक ने पाँच कक्षाओं को दो कमरों में समूहवार बिठाकर बच्चों के मध्य बैठकर शिक्षण करवाता मिला । कक्षा कक्ष का शैक्षिक एवं अनुशासन बहुत अच्छा मिला । संस्था प्रधानों को बालगोपाल दूध योजना के अन्तर्गत प्रार्थना समय के बाद दूध वितरण के दौरान महिला अभिभावक को अतिथि के रूप में बुलाकर दूध वितरण करावें , दोपहर के भोजन को उसे चखाकर भोजन खिलाने, नियमित अध्यापक डायरी भरने , वर्कबुक में कार्य करवाने , वृक्षारोपण की जिम्मेदारी देकर पौधों की देखरेख करने आदि निर्देश प्रदान किये ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!