अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुंजीलाल मीना का गंगापुर सिटी में भव्य नागरिक अभिनंदन


मधुबन रिसोर्ट में मित्र परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी के समीप ग्राम रामसिंहपुरा के गौरव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री कुंजीलाल मीना की राजस्थान सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में मित्र परिषद द्वारा मधुबन रिसोर्ट में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर शहरवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्री मीना का पुष्पवर्षा, माल्यार्पण एवं राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम में मित्र परिषद के प्रमुख सदस्य डॉ. हेमंत शर्मा, सूरज प्रसाद गर्ग, ओमप्रकाश धर्मकांटा, दिनेश स्वास्तिक, राजेश गुप्ता (कंपाउंडर), देवेंद्र पाठक (प्रधानाचार्य), मनोज जैन, मनोज सिंघल एवं सत्य प्रकाश सामरिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद, क्षेत्रीय विकास मंच गंगापुर सिटी, लायंस क्लब, श्याम परिवार, अपना घर सेवा समिति समेत अनेक सामाजिक संगठनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गंगापुर सिटी एवं पूर्वी राजस्थान के विकास में योगदान की अपील

इस सम्मान समारोह में उपस्थित प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्री कुंजीलाल मीना से पूर्वी राजस्थान, विशेष रूप से गंगापुर सिटी, के विकास में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मीना ने अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए, गंगापुर सिटी एवं पूर्वी राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक प्रयासों का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाना ही प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है और यह तभी सार्थक होगा जब अधिकारी जनता से जुड़कर, संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों को राज्य सरकार के समक्ष प्राथमिकता से रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  भगवान महावीर का तप कल्याणक मनाया

इस भव्य समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व सेवानिवृत्त IAS पी.आर. मीना, उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी विजेंद्र मीना, उपजिला कलेक्टर बयाना दीपक मित्तल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी मनोज गुप्ता, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, CBEO देवी लाल मीना सहित मंचासीन रहे।

इसके अलावा कार्यक्रम में अग्रवाल समाज अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, सुरेश शर्मा (स्काउट), गिर्राज गुप्ता (BEEO), चंद्रभान गुप्ता, चेतन अग्रवाल, गोपाल पार्थ एजेंसी, दिलीप तिवारी, डॉ. महेंद्र मीना, डॉ. एस.एन. शर्मा, डॉ. आर.सी. मीना, जगदीश वकील, शिवराज मीना, अशोक गुप्ता, गिरीश दीक्षित, सुरेश खूंटला, खेमराज मंगल, नाहर सिंह मीणा, धन सिंह मीणा, चेतराम मीणा, हनुमान लोहे वाले, रामावतार गर्ग, सुरेंद्र विजयवर्गीय, मुकेश राजाराम मीणा, गोविंद दीक्षित, सरफुद्दीन, रवि गोठवाल, प्रहलाद गुप्ता, ईश्वरलाल शर्मा, गिरीश मित्तल, घनश्याम मिठी, गोविंद प्रसाद गुप्ता, श्यामलाल मीणा, महेंद्र शर्मा (कड़ोल्या), राजेंद्र गर्ग, अब्दुल वहाब, संतोष महंत, नरेश कंपाउंडर, महीलाल मीणा, मोहम्मद अफजल, गोविंद दीक्षित, गोविंद पाराशर, ब्रजेंद्र गुर्जर, हर्षवर्धन (एडवोकेट), सतीश धमोनिया, विनोद खादी, गनी चौधरी, जगदीश हेमनानी, दीवान खंडूजा, विष्णु गुरुजी, मोहन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कमलेश महावर, लाला विजयवर्गीय, धनेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, शैलेंद्र शर्मा (महुकला), देवेंद्र शर्मा, राधारमण शर्मा, हरिओम शर्मा, ओमप्रकाश बैरवा, डॉ. मदनमोहन गुप्ता, रामदयाल मीणा, अनिल वैष्णव, शिवनारायण गुप्ता, पवन जिंदल (विष्णु आइकॉन), दीपक सिंहल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  कुम्हार सशक्तिकरण योजना अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य महीलाल मीणा द्वारा किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में शहरवासियों ने श्री कुंजीलाल मीना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रशासनिक सेवा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now