गर्मी के मौसम में नागरिकों को विद्युत समस्या का सामना नहीं करना पडे-अतिरिक्त मुख्य सचिव
भरतपुर, 7 मार्च। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग आलोक ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में आम नागरिकों को विद्युत संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पडे इसके लिये अभी से कार्ययोजना तैयार कर मांग के अनुसार वितरण का प्लान तैयार कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं पर बकाया वसूली एवं खराब मीटर बदलने के कार्य को भी गति देते हुये समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुक्रवार को भरतपुर सर्किट हाउस में विद्युत वितरण, विद्युत उत्पादन एवं विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मियों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की मंशानुरूप आमजन को मांग के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सुनिश्चित किया जाये। शहरी क्षेत्र में जिन क्षेत्रों में लोड की अधिक समस्या है वहां एसी को चलाते समय टैम्प्रेचर 25 तक रखने के लिये उपभोक्ताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत की खपत कम करने के साथ विद्युत छीजत को भी कम करने के लिये सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने आम उपभोक्ताओं के साथ राजकीय विभागाें, संस्थाओं में लम्बे समय से बकाया चल रहे विद्युत बिलोें के भुगतान के लिये कार्ययोजना बनाकर वसूली करने के निर्देश दिये।
नलकूपों पर लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट-
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संभाग में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नलकूपों पर शेष रहे विद्युत कनेक्शन की समीक्षा कर निर्धारित समय में विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी नलकूपों पर ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत खर्च का आंकलन कर बैटरी स्टोरेज सहित सौर ऊर्जा संयत्र लगाये जायेंगे जिस पर कार्य चल रहा है। इससे पेयजल नलकूपों का अलग फीडर होने के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई भी मिल सकेगी। उन्होंने जल जीवन मिशन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में होने वाले विद्युत कनेक्शनों में आवेदन के समय संबंधित ग्राम पंचायत से आवेदन लेने के निर्देश दिये। प्रति माह जिलेवार जेजेएम में अब तक बकाया चल रहे विद्युत बिलों के लिये निगम एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर सूची का आदान प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सभी नलकूपों में ऑटोकट लगाने एवं विद्युत निगम को स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिये जिससे विद्युत एवं जल छीजत को रोका जा सके।
विद्युत बकाया वसूली शतप्रतिशत पूरी करें-
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संभाग में स्वीकृत नवीन विद्युत सब स्टेशन कार्यों की समीक्षा करते हुये विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों को विद्युत सब स्टेश्नों के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रसारण निगम के अधिकारियों को विद्युत तंत्र को सुदृढ करते हुये वितरण के अधिकारी के साथ समन्वय कर विद्युत छीजत को कम करने तथा सभी अधिकारियों को बकाया चल रहे बिलों की रिकवरी में गति लाने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता विद्युत निगम उमेश गुप्ता ने संभाग में विद्युत बिलों के लम्बित प्रकरणों, जलदाय विभाग के नलकूपों पर बकाया कनेक्शनों, कृषि एवं घरेलू कनेक्शनों प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भरतपुर में लगभग 1200 मेगावाट विद्युत की मांग रहती है जिसके लिये अभी से निगम स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रसारण एसएस मीना ने निगम के बारे में जानकारी दी। मुख्य अभियंता धौलपुर थर्मल पावर सोहन सिंह मीणा ने मांग एवं आपूर्ति के बारे मे बताया।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने भरतपुर में बजट में स्वीकृत जीएसएस को भूमि आवंटन, विद्युत सप्लाई व्यवस्था एवं चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम भरतपुर रामहेत मीणा, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नरेन्द्र वर्मा, अधिशाषी अभियंता केडी पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।