अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जिले के दौरे पर


सवाई माधोपुर 6 मार्च। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हवा सिंह घुमरिया अपने दो दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाली थाने पर पहुंचते ही एडीजी हवासिंह घुमरिया को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी मौजूद रही। एडीजी हवासिंह घुमरिया ने कोतवाली निरीक्षण के दौरान थाने के स्टाफ से वन टू वन संवाद किया। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से इतने सालों की पुलिस सेवा के बारे में जानकारी ली। उनके पदोन्नति के बारे में भी संवाद किया। साथ ही उनके द्वारा अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्यों की भी जानकारी ली। हवा सिंह घुमरिया ने पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहकर कानून व्यवस्था की पालना करने के दिशा निर्देश प्रदान की है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समूचे राजस्थान में पुलिस का स्टाफ अपर्याप्त है। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान में पुलिस मुस्तैद होकर अपना दायित्व निभा रही है। उन्होंने साइबर क्राइम से निपटने को भी अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध तेजी से पनपता जा रहा है। लेकिन किसी भी सूरत में पुलिस साइबर अपराधियों को अपनी जड़े जमाने का अवसर नहीं देगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now