हीट वेव और मौसमी बीमारियों को देखते हुए पर्याप्त संसाधन आवश्यक तैयारियां रखने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य जयपुर डॉ. प्रवीण असवाल ने मंगलवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी व प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना भी साथ रहे।
अतिरिक्त निदेशक ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड, महिला वॉर्ड, रामाश्रय वॉर्ड, माइक्राबायोलॉजी लैब, जनरल वॉर्ड, लेबर रूम आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वॉर्डाे में जाकर वॉर्ड में दी जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहां स्थापित ओआरएस कॉर्नर का निरीक्षण कर ओआरएस बनाने पर पिलाने की विधि कि बारे में जानकारी ली। लेबर रूम में उन्होंने कम वजनी बच्चों, मातृ मृत्यु के रिकॉर्ड संधारण की जानकारी ली और इंफेक्शन नियंत्रण, लेबर रूम की साफ सफाई एसी व पंखों की व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश प्रदान किए।
अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। ओपीडी, ओटी व वार्ड में मरीजों के लिये समुचित व्यवस्था रखी जाए, प्रभावितों की तुरंत पहचान कर उन्हें तुरंत राहत देने, बैड आरक्षित रखते हुए रोगी को उपचार दिया जाए, इलाज देने में देरी न की जाए और आपातकालीन केस की तरह ट्रीट किया जाए। आवश्यक दवाइयां, ओआरएस, फ्लूड, कूलर पंखे, ठंडी छायादार बैठने का स्थान, ठंडा पेयजल, एम्बुलेंस को तैयार रखा जाए।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।