अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य ने चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 24 अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रवीण असवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिलचीपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा सहित एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ डिप्टी सीएमएचओ डॉ अमित सोनी, बीसीएमओ डॉ प्रमोद कर्णावत भी मौजूद रहे।

अतिरिक्त निदेशक ने मौसमी बीमारियों और हीट वेव से संबंधित रिपोर्ट्स, प्रबंधन संबंधी जानकारियाँ, दवाईयों का स्टॉक, पंखे, कूलर, पानी की व्यवस्था, ओआरएस काउंटर, बेहतर प्रबंधन के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी सहायक को सक्रिय और निष्क्रिय स्लाइड का संग्रह कर परीक्षण करवाने हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त निदेशक ने प्रत्येक गुरुवार को होने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य दिवस सत्र का निरीक्षण कर सत्र की व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने टीकाकरण के साथ ही एएनएम द्वारा हर लाभार्थी को उस टीके से संबंधित चार मुख्य संदेश की यह कौनसा टीका है, किस बीमारी से बचाव के लिए लगया जा रहा है, साइड इफेक्ट होने पर क्या करना है और अगला टीका कब लगेगा देने, ममता कार्ड में एंट्री करने, पीसीटीएस पोर्टल पर उसी दिन एंट्री करने वैक्सीन का सही तरीके से उपयोग करने के पाबंद किया। इसके अतिरिक्त, ड्यू लिस्ट, वैक्सीन वीवीएम संबंधित जांच भी की। इस दौरान उपस्थित गर्भवती महिलाओं से भी बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सभी लाभकारी योजनाओं, हीटवेव से बचाव, खानपान, बार बार पानी पीने, अधिक धूप में बाहर नहीं निकलने संबंधी जानकारिया प्रदान की गयी।

यह भी पढ़ें :  परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित डेªस एवं गाइड लाइन की सख्ती से होगी पालना- जिला कलक्टर

इसके बाद उन्होंने सीएचसी चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण कर ओआरएस काउंटर को नियमित संचालित करने, आमजन को ओआरएस बनाने व पीने के तरीके के बारे मे जागरूक करने, वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर संस्थान के मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now