हीट वेव और मौसमी बीमारियों के मद्देनजर अतिरिक्त निदेशक ने ली समीक्षा बैठक


निजी चिकित्सालयों को भी पर्याप्त साधन व व्यवस्थाएं रखने के निर्देश

सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। जिले सहित प्रदेश भर में हीटवेव व मौसमी बीमारी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिले में हीटवेव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर डॉ प्रवीण असवाल तीन दिन के दौरे पर है।
सोमवार को उन्होंने जिला अस्पताल गंगापुरसिटी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ौती का निरीक्षण ककर स्वास्थ्य सेवाएं जांची। इसके बाद उन्होंने सवाईमाधोपुर में हीटवेव और मौसमी बीमारियों को देखते हुए तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बैठक ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जैमिनी, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी व निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में उन्होंने सभी खंड चिकित्सा प्रभारियों व निजी चिकित्सालयों को जानकारी दी कि राजस्थान सहित पूरे देश मे भीषण गर्मी को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है इसलिए सभी को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। ओपीडी, ओटी व वार्ड में मरीजों के लिये समुचित व्यवस्था रखने, प्रभावितों की तुरंत पहचान कर उन्हें तुरंत राहत देने, बैड आरक्षित रखते हुए रोगी को उपचार दिया जाए, इलाज देने में देरी न की जाए और आपातकालीन केस की तरह ट्रीट किया जाए। आवश्यक दवाइयां रखने, दवाइयों, ओआरएस, फ्लूड, कूलर पंखे, ठंडी छायादार बैठने का स्थान, ठंडा पेयजल, एम्बुलेंस आदि रखने के निर्देश प्रदान किये गए। हेल्थवर्कर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को सेंसीटाइज़ किया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर सकें। उन्होंने निजी चिकित्सालयों को अपने परिसर, ओपीडी में हीटवेव से जुड़ी प्रचार सामग्री का प्रदर्शन करने के लिए निर्देशित किया।
इसके साथ ही फायर सेफ्टी वीक के अंतर्गत सभी को शपथ लेने। अपने संस्थान के लिए फायर सेफ्टी रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जितने मा वाउचर इशू किये जायें उतनी सोनोग्राफी भी हों, टीकाकरण, एएनसी रिपोर्ट, बायो मेडिकल वेस्ट रजिस्ट्रेशन, लेप्रोसी केस, जिन संस्थानों पर स्टाफ व चिकित्सक नही है वहाँ पर दूसरे स्थान से लगाकर लक्ष्य पूरे किए जाएं।

यह भी पढ़ें :  आर्यिका संघ ने किया मंगल प्रवेश
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now