अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा का किया औचक निरीक्षण
गंगापुर, 24 जनवरी । अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बुधवार को वजीरपुर उपखण्ड की सेवा ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया|
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड, लैब, ओपीडी, लेबर रूम आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल, आधारभूत चिकित्सीय सुविधा, जांच उपकरणों की क्रियाशीलता आदि व्यवस्था की जायजा लिया गया| इस दौरान एडीएम ने चिकित्सालय स्थित वार्डों में जाकर पीड़ित मरीजों का हालचाल पूछा| साथ ही उनके परिजनों से अस्पताल में दिए जा रहे इलाज, मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए रोगियों को समस्त जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं| उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश संबन्धित चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को दिये|
निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. अफजल सहित अन्य संबन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहा|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।