अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदई कलां का किया औचक निरीक्षण


अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदई कलां का किया औचक निरीक्षण

गंगापुर, 10 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने शनिवार को उदई कलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया|

अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड, लैब, ओपीडी, लेबर रूम आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल, आधारभूत चिकित्सीय सुविधा, जांच उपकरणों की क्रियाशीलता आदि व्यवस्था की जायजा लिया गया| इस दौरान एडीएम ने चिकित्सालय स्थित वार्डों में जाकर पीड़ित मरीजों का हालचाल पूछा| साथ ही उनके परिजनों से अस्पताल में दिए जा रहे इलाज, मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए रोगियों को समस्त जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं| उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश संबन्धित चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को दिये|

निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. दीपेश चौधरी सहित अन्य संबन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहा|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now