अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया हुगाड़माल बालाजी स्थित अस्थाई नाके का औचक निरीक्षण


गंगापुर सिटी, 29 मार्च | आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा ने शुक्रवार को मुस्तैद नाकेबंदी एवं सघन तलाशी अभियानों की जमीनी स्तर पर क्रियान्विति जांचने के उद्देश्य से हुगाड़माल बालाजी स्थित अस्थाई नाके का औचक निरीक्षण किया|
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अथवा जिले के बाहर से प्रतिबंधित पदार्थों की आपूर्ति हेतु इस्तेमाल किए जा सकने वाले समस्त सम्भावित रास्तों एवं स्थानों को चिन्हित कर मुस्तैद नाकेबंदी की गई है। इन स्थाई एवं अस्थाई नाकों पर संयुक्त सघन तलाशी अभियानों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी प्रकार से अनधिकृत कैश, शराब, हथियार, नशीले पदार्थ आदि प्रतिबंधित पदार्थों का जिले में न तो प्रवेश हो सके और ना ही किसी भी प्रकार से इनका इस्तेमाल किया जा सके| साथ ही उन्होंने संबन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सघन तलाशी अभियानों के दौरान यदि प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी होती है तो उनके विरुद्ध उचित धाराओं में कठोरत्तम कार्यवाही कर सक्षम स्तर को रिपोर्ट देना सुनिश्चित किया जाए| निरीक्षण के दौरान संबंधित नाका प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now