अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने श्री शिवरात्रि पशुमेला के सम्बन्ध मे आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के दिये निर्देश


करौली, 13 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने 12 फरवरी से शुरू होने वाले श्री शिवरात्रि पशुमेला के संबंध मे पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा, रसद, पुलिस, नगर परिषद सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्त आवश्यक तैयारिया समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर सोमवार को श्री शिवरात्रि पशु मेला 2025 की मेला सलाहकार समिति की बैठक मे अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मेला स्थान पर जाकर पशुओं की पानी की व्यवस्था के साथ साथ सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने मेले मे लगाई जाने वाली प्रदर्शनी लगाने के संबंध मे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगासहाय मीना ने बताया कि श्री शिवरात्रि पशुमेला का उद्घाटन जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के झण्डारोहण के साथ किया जायेगा। उन्होने बताया कि पशुमेले मे राजस्थान के साथ साथ उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के व्यापारी एवं किसान भी पशुओ का व्यापार कर सकेंगे। मेले मे पशुओं के अलावा लोहे के सामान तथा मसालो का व्यापार भी किया जायेगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी कौशल गर्ग, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगासहाय मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now