अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानुआ का किया निरीक्षण


अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानुआ का किया निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानुआ का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिक के खिलाफ दिये कार्यवाही के निर्देश

भरतपुर, 29 फरवरी। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की निरन्तरता में अतिरिक्त जिला कलक्टर नीरज कुमार मीना द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानुआ तहसील उच्चैन का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सालय की साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति, लेबर रूम, आपरेश ठियेटर, वार्डों आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी विपिन बघेल अनुपस्थित पाये गये, जिनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भरतपुर को दिये गये हैं। चिकित्सालय परिसर में ऊंटगाडी खडे होने को गम्भीरता से लिया जाकर चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को भविष्य में सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये। चिकित्सालय में मरीजों की ओपीडी अधिक है उसकी तुलना में केवल एक चिकित्सक ही कार्यरत है, इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


यह भी पढ़ें :  जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now