Advertisement

रात में रैन बसेरे और सीएचसी डीग का औचक निरीक्षण करने निकले अतिरिक्त जिला कलक्टर

रात में रैन बसेरे और सीएचसी डीग का औचक निरीक्षण करने निकले अतिरिक्त जिला कलक्टर

रैन बसेरे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें अधिकारी – एडीएम

डीग, 07 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग संतोष कुमार मीणा ने मंगलवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेला मैदान स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान एडीएम द्वारा चिकित्सालय में सर्दी से बचाव के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। विभाग की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ रोगियों को समुचित रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन दावा वितरण केंद्र के बारे में भी जानकारी ली एवं उच्च गुणवत्ता के साथ उक्त केंद्र को खोलने के निर्देश दिए। श्री मीणा ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, लेबर रूम और इमरजेंसी रूम में जाकर मौके पर मौजूद चिकित्सकों से बातचीत कर मौसमी बीमारी सहित अन्य प्रकार के बीमारियों के रोकथाम के लिए समुचित मात्रा में दवाई, मेडिकल उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि बाहर पड़ी दवाइयों को तत्काल ही स्टॉक रूम में रखा जाए।

इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर ने भर्ती मरीजों से बात कर पूछा कि सर्दी के मौसम में कोई परेशानी तो नहीं है? समय पर उपचार, भोजन और दवाई मिल रही है या नहीं? उपचार के लिए किसी ने पैसे तो नहीं लिए? रोगियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को बताया कि चिकित्सालय में व्यवस्थाएं उपयुक्त हैं और समय पर उन्हें उपचार, भोजन और खाना मिल रहा है। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए एडीएम ने शौचालय को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उन्होंने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। कक्ष में कम आमजन के दृष्टिगत श्री मीणा ने मेला मैदान स्थित रैन बसेरे का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि डीग सहित अन्य स्थानों से आने वाले आमजन राज्य सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरे का लाभ उठा सके। उन्होंने रैन बसेरे में हीटर की व्यवस्था को देखा तथा हीटर की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम ने डीग बस स्टैंड के समीप भी एक रैन बसेरा संचालित करने की बात कही।