अपर जिलाधिकारी नगर ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर उनके दायित्वों के प्रति दिए आवश्यक निर्देश


अपर जिलाधिकारी नगर ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर उनके दायित्वों के प्रति दिए आवश्यक निर्देश

प्रयागराज।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों के अधिकारों और हकदारियों के उल्लंघन और वंचित होने से सम्बन्धित शिकायतों के निराकरण के लिए सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता जनपद में जिला स्तरीय पीठ/शिविर 22 दिसंबर 2023 को जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त आयोजन के दो दिन पूर्व से आयोग के दो प्रतिनिधि भी जनपद में उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय पीठ/शिविर के आयोजन के दौरान विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जिसमें बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण व उन्हें योजनाओं से जोड़े जाने की कार्यवाही की जायेगी। शिविर के दौरान दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने, आधारकार्ड बनाये जाने, स्वास्थ्य जाॅच किये जाने, बच्चों के बैंक खाता खोले जाने तथा उन्हें योजनाओं से जोडे़ जाने इत्यादि की कार्यवाही की जायेंगी तथा बच्चों के अधिकारों के हनन से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की भी कार्यवाही आयोग द्वारा की जायेगी। उक्त तैयारियों के सम्बन्ध में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों की बैठक संगम संभागार में आयोजित कर उनके दायित्वों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now