नदबई, 7 जून।अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बृजेश चंदौलिया ने शुक्रवार को उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए मरीजों को छाया-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इससे पहले अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने पालनहार योजना में शत-प्रतिशत सत्यापन कराने, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में चिन्हिृत परिवारों का पंजीकरण कराने, मनरेगा व शहरी रोजगार गारंटी योजना के नियमित जांच करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित करने व लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने को कहा। वही, भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को दूर करते हुए जल जीवन मिशन योजना का सफल क्रियान्वन करने व मौसमी बीमारी को देखते हुए सीएचसी, पीएचसी व उपस्वास्थ्य केन्द्र पर दवाईयों का स्टॉंक रखने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक दौरान बैठक में एसडीएम गंगाधर मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, अधिशाषी अभियंता मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे।