अति पुलिस अधीक्षक ने हरिओम उपवन में पौधे लगाकर दिया प्रकृति के प्रति सजग रहने का संदेश –
नाथद्वारा राजसमंद जिले के ग्राम पंचायत पसुन्द में स्तिथ हरिओम उपवन में बृजराज सिंह आशिया अति पुलिस अधीक्षक ऐसीबी, भीलवाड़ा ने अपने जन्मदिन पर हरसिंगार व पारिजात के पौधे लगाकर सभी को प्रकृति के प्रति सजग रहने व इस बारिश के मौसम में सभी को अपने घर के आस पास कम से कम 5 पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । पसुन्द सरपंच अयन जोशी ने बताया कि बृजराज सिंह आशिया शुरू से ही पर्यावरण प्रेमी रहे है । साथ ही उन्होंने अपने घर व खेत पर जैविक खेती को अपनाते हुए कई प्रकार के पौधे, सब्जियां व फल लगा रखे है जो कि पूरी तरह से केमिकल रहित है । अति पुलिस अधीक्षक बनने से पहले आप अध्यापक के रूप में बच्चों को शिक्षित करते हुए बच्चो को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कई सारे विद्यालयों में बच्चो के साथ मिलकर पौधरोपण किया । जो कि आज बड़े पेड़ के रूप में स्थापित है । हरिओम उपवन पसुन्द में समस्त ग्रामवासियों ने स्नेह मिलन के रूप में जन्मदिन की बधाई दी व साफा व इकलाई पहनाकर पसुन्द के गौरव के रूप में सम्मानित किया । ग्राम पंचायत पसुन्द की तरफ से सम्मान हेतु पर्यावरण मित्र पुरुस्कार के रूप में प्रसस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई ।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.