निपुण रेंजर प्रशिक्षण शिविर
सवाई माधोपुर 18 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में निपुण रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 22 नवम्बर तक स्काउट वन आवासन मंडल सवाई माधोपुर पर किया जा रहा है।
शहीद कैप्टन रिपु दमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय की रानी लक्ष्मीबाई टीम की रेंजर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। रेंजर प्रभारी श्रीमती अन्जु शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को स्काउट एंड गाइड से जुड़े नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वज, शिष्टाचार आदि सिखाए जाएंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।