आदिनाथ जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई


कुशलगढ़|नोगामा में आदिनाथ जयंती के उपलक्ष में आज प्रातः आदिनाथ मंदिर संमवशरण मंदिर, सुखोदव तीर्थ नसियाजी मैं विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया। अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य पंचोली विपुल कुमार, महावीर ट्रेडर्स, मनोज जैन ,सुभाष पंचोली को प्राप्त हुआ अभिषेक के पश्चात भगवान आदिनाथ की प्रतिमा गाजै बाजो के साथ पंडाल में गन गोटी में विराजमान की जहां पर मंगलाचरण के पश्चात दीप प्रज्वलित किया गया एवं भगवान आदिनाथ की पूजन बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों के मधुर स्वरों के साथ गरबा नृत्य करते हुए अष्ट द्रव्य के थाल सजाकर अर्ध चढ़ाए गए उसके बाद श्री जी की आरती बड़े भक्ति भाव से की गई आरती करने का प्रथम सौभाग्य निलेश जैन को प्राप्त हुआ एवं फूलमाला की बोली का सौभाग्य पंचोली विपुल कुमार लक्ष्मी लाल को प्राप्त हुआ पालना चरण का सौभाग्य शुभम सुप्रीम जी घाटोल को प्राप्त हुआ एवं इस अवसर पर उनके द्वारा मंदिर की में छात्र भेंट किया गया पालना झूलन प्रदीप रतनलाल पंचोरी जतिन सुभाष महिला मंडल जयेश कुमार कन्हैयालाल को प्राप्त हुआ उसके बाद विशाल विशाल शोभायात्रा बैंड बाजो के साथ नगर भ्रमण को निकली जहां पर महिलाओं द्वारा समशरण मंदिर के बाहर गरबा नृत्य किया इस अवसर पर पूरे नगर में घरों के बाहर रंगोली सजाई गई थी जगह-जगह श्री जी की अगवानी की गई शोभा यात्रा तालाब बस स्टैंड होते हुए आदिनाथ मंदिर पहुंचकर विसर्जन हुआ कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी भारत पंचोली द्वारा किया गया आभार की रस्म अध्यक्ष रमलाल जैन द्वारा की गई इस अवसर पर पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त हुआ उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now