नई दिल्ली 4 मार्च। आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पंवार के जन्मदिन 3 मार्च के उपलक्ष्य में सर्व रोग जांच शिविर का आश्रय गृह, ठटज्ञ गोयला डेरी, द्वारका, नई दिल्ली, मस्जिद के पास आयोजन किया गया।
भगत चंद्रा हॉस्पिटल और आदिशक्ति फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गये इस शिविर में सभी स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श निशुल्क प्रदान किये गये। शिविर का लाभ लेने के लिए लगभग 100 सभी आयु वर्ग के लोग आए। सुबह 10 बजे से शिविर आरंभ हुआ। इस दौरान आंखो, बीपी, शुगर, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग संबंधी जांच एवं दांतों से संबंधित बीमारियों की जांच निशुल्क की गई।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप अपना जन्मदिन समाज सेवा को समर्पित करने के क्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पंवार का जन्मदिन समाज सेवी कार्यों को करके मनाया गया जिससे सभी को आत्मिक संतुष्टि मिलती है।
शिविर में भगत चंद्रा हॉस्पिटल से डॉक्टर गोपाल प्रसाद अपनी पूरी टीम सहित शिविर में मौजूद रहे। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिन में दो बजे समाप्त किया गया।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मंजुषा तंवर, पूजा झाब, राकेश तंवर, श्याम सुंदर,श्री बलवीर सिंह पंवार विशेष तौर पर शिविर में उपस्थित रहे। एडवोकेट मति स्मिति शाहा एवं राम बिलास मिश्र द्वारा शिविर आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस नेक कार्य के लिए फाउंडेशन की राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।